भिवानी, क्राउन प्लाजा के सामने मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

332
SHARE

 

भिवान।

क्राउन प्लाजा के सामने मंगलवार का अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई, आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक युवक की पहचान पुराना बस स्टैण्ड निवासी धर्मबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैण्ड के पीछे वाली कॉलोनी में रहने वाला युवक धर्मबीर रोहतक रोड स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। धर्मबीर सोमवार सांय खाना खा कर टहलने निकला था, उसके बाद से वह अपने घर नही पहुंचा था। परिजनों ने की काफी तलाश के बाद धर्मबीर को कोई पता नही चला। आखिर में परिजनों ने सिविल लाईन थाने में धर्मबीर के लापता होने की रिर्पोट दर्ज करवा दी, इसके थोड़ी देर बाद धर्मबीर का शव पुलिस को क्राउन प्लाजा के सामने एक निर्माणाधिन ईमारत से मिल गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनख्त धर्मबीर के रूप में की है। परिजनों से धर्मबीर की हत्या करने की अशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि धर्मबीर के शव के पास खुन से सनी हुई ईंट, शराब की बोतले व धर्मबीर के कमर पर चोंट के निशान है। जिससे साफ जाहिर होता है कि धर्मबीर की किसी अज्ञात युवक ने हत्या करके शव को यहा ठिकाने लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal