भंडारे में प्रसाद लेने गई किशोरी का खाली प्लॉट में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

197
SHARE

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में भंडारे का प्रसाद लेने गई किशोरी का शव शनिवार को खाली प्लॉट में मिला। घटनास्थल के हालात बच्ची के साथ बर्बरता की कहानी बता रहे हैं। किशोरी शुक्रवार की शाम से गायब थी। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना जैंत क्षेत्र में एक स्कूल के पास 15 साल की लड़की का शव मिला। किशोरी के चेहरे पर चोट के निशान थे और गले में शॉल पड़ी थी। परिवार वालों का कहना है कि पूरी रात तलाश करने के बाद किशोरी का कहीं सुराग नहीं लगा। शनिवार की सुबह उसका शव भंडारे वाली जगह से थोड़ी दूर पर खाली प्लॉट में मिला।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal