आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद अब चंडीगढ़ के एलांते मॉल को बम से उड़ाने की सूचना मिली है। इस सूचना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और मॉल को खाली कराया गया। (Chandigarh Elante Mall Bomb Threat)
एलांते मॉल को बम से उड़ाने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर मॉल में बम डिटेक्शन टीम और सीनियर अधिकारी पहुंचे। मॉल खाली करवाने के बाद वहां पर सर्च अभियान चलाया गया, जिस दौरान पुलिस ने मौके पर बम जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद की। इसके बाद पुलिस ने इस वस्तु को मौके पर बाहर निकालकर कहा कि ये एक मॉक ड्रिल है। दरअसल, पुलिस द्वारा एलांते मॉल में ये एक मॉक ड्रिल की गई थी, क्योंकि कुछ समय कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। (Chandigarh Elante Mall Bomb Threat)
बता दें कि आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद हाईकोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों को खाली कराया गया।