बॉक्सर बिजेन्द्र के भाई मनोज व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

227
SHARE

भिवानी हलचल, गांव छपार निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2०13 में एक प्लाट भिवानी शहर में लेना चाहता था,इस दौरान उसी प्रॉपटी का काम करने वाले मनोज व जयकिशन शर्मा मिले, उन्होंने हांसी गेट पर 19० वर्ग गज का एक प्लाट हांसी रोड स्थित देव नगर कॉलोनी में सात लाख 22 हजार रूपये में खरीदा। उसकी फुल पेमेंट एग्रीमेंट भिवानी निवासी जयकिशन के नाम 38०० रूपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से इकरानामा किया। प्लाट की रजिस्टरी उक्त एग्रीमेंट के अनुसार मनोज कुमार ने 22 अगस्त 2०14 को उसकी माता कृष्णा देवी से मेरे नाम करवा दी। जमीन का इंतकाल भी मेरे नाम दर्ज करवा दिया। मनोज व जयकिशन दोनों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके झांसे में रखते हुए प्लाट नक्शे मुताबिक नही बताया और कहते रहे कि १९० वर्ग गज का प्लाट नम्बर 1० मिल जाएगा। प्लाट लेने के लिए बार-बार दोनों के पास चक्कर लगाता रहा, फिर उन्होने उसे एक प्लाट दिया, उसने प्लाट की गेट व चार दिवारी कर दी। शिकायत में आरोप लगाया है कि मनोज ने उस प्लाट को अन्य व्यक्ति को दे दिया जबकि उसका एग्रीमेंट में प्लाट नंबर 27 था। उसके पचार हजार रूपये भी खर्च करवा दिए, लेकिन उस प्लाट पर प्रेम नगर निवासी नरेश को काबिज कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 4०6 व 42० के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal