8 साल की बच्ची की बहादुरी, हथियारबंद बदमाशों को ऐसे खदेड़ा

0
SHARE

फरीदाबाद: कहते हैं कि हौसले बुलंद हों तो कोई भी मुश्किल हालात हो उन पर जीत हासिल की जा सकती है। ऐसा ही साहस फ़रीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र की 8 साल की बच्ची कृतिका ने कर दिखाया है, जिसने अपनी सूझबूझ से हथियारबंद बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम सोहना रोड स्थित रवि भाटी हार्डवेयर दुकान पर 8 साल की कृतिका काउंटर पर बैठकर स्कूल का काम कर रही थी। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था और हेलमेट पहना हुआ था। बदमाशों में से एक ने पिस्टल जैसी दिखने वाली हथियार निकालकर बच्ची को धमकाया और काउंटर में रखे रुपए देने के लिए कहा। इस माहौल में भी कृतिका ने हिम्मत नहीं हारी और बिना डरे अपनी कुर्सी के पास लगी घंटी बजा दी। जैसे ही ऊपर मौजूद परिजनों ने घंटी की आवाज सुनी, वे तुरंत दुकान पर पहुंचे। परिजनों को आता देख बदमाश तुरंत बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

वहीं बच्ची के पिता रवि भाटी ने बताया कि उनकी दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में बच्ची को काउंटर पर बैठा देखा जा सकता है, जबकि बदमाश उसे धमकाते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके पहले से तैयार खड़ा था, जबकि बाकी दो काउंटर के पास खड़े थे। इस घटना के बावजूद परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, इलाके में इस घटना को लेकर काफी चर्चा हो रही है और लोग बच्ची की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। कृतिका की इस सूझबूझ और बहादुरी ने यह साबित कर दिया कि संकट के समय में समझदारी और साहस से किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है। स्थानीय लोग और दुकानदार बच्ची की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक प्रेरणादायक घटना मान रहे हैं।