भिवानी। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड में सीआईए प्रथम भिवानी की टीम ने बेंगलुरू से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तिगड़ाना निवासी आरोपियों वरुण, तरुण और दीपक को लेकर पुलिस टीम भिवानी रवाना हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने शनिवार को बताया कि सीआईए की टीम ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में शामिल वरुण और तरुण भाई हैं। यहां आने के बाद रिमांड पर लेकर उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की मोबाइल लोकेशन से उनके ठिकानों का पता लगाया जा रहा था। वे बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे। बेंगलुरु में छिपे होने की तस्दीक होने पर टीम को वहां भेजकर उन्हें दबोच लिया गया। रोहित हत्याकांड के संबंध में हिमायूपुर (रोहतक) निवासी सरोज ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि रोहित 27 नवंबर को अपने दोस्त जतिन के साथ बौंदकलां (चरखी दादरी) से भिवानी के गांव रेवाड़ीखेड़ा में एक शादी समारोह में कन्यादान डालने गया था। उसी रात करीब 10 बजे महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी किए जाने पर रोहित ने विरोध किया। इससे दो पक्षों में झगड़ा हो गया।

















