बृजभूषण ने कहा- PM कहें तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा

173
SHARE

पानीपत

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 9वें दिन भी जारी है। दोनों पक्षों की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

इसी बीच आरोपी BJP सांसद बृजभूषण ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कहेंगे, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उधर, पहलवानों को संयुक्त किसान मोर्चा का भी साथ और समर्थन मिल गया है। 2 मई को धरना स्थल पर मोर्चा के अध्यक्ष राकेश टिकैत जाएंगे और पहलवानों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ आज पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी धरने में पहुंचे।

सोमवार को जंतर-मंतर पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि यह जानना कि क्या सही है और क्या नहीं करना सबसे बड़ी कायरता है। एफआईआर में देरी क्यों हुई? प्राथमिकी को सार्वजनिक न करना यह दर्शाता है कि प्राथमिकी हल्की है और शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि नहीं करती है।

मंशा संदिग्ध है और मकसद अभियुक्तों की रक्षा करना है। क्या चीजों को छुपाया जा रहा है? जिस अधिकारी ने एफआईआर में देरी की, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 166 के तहत मुकदमा क्यों नहीं चलाया जा रहा है। क्योंकि वह प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बाध्य था, जो सुप्रीम कोर्ट के ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार एक संज्ञेय अपराध के मामले में अनिवार्य है।

वहीं बृजभूषण ने धरने को साजिश बताते हुए कहा, “इसके पीछे कई 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और इसमें दीपेंद्र हुड्डा के साथ-साथ एक बड़ा उद्योगपति भी शामिल है। अगर मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों का कोई सबूत है तो दिखा दीजिए, मैं इस्तीफा दे दूंगा।”

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal