बृजपाल परमार नही है भिवानी बार का सदस्य और ना ही वकील- संजय तंवर सचिव बार एसोसिएशन

681
SHARE
Lawyer symbol, golden stamp with scales of justice and laurel wreath embossed on black paper background. 3D Illustration

भिवानी बार सचिव ने प्रैस नोट जारी करके बताई सच्चाई
भिवानी।

बार एसोसिएशन भिवानी के संज्ञान में कल दिनोद गेट पर हुए एक झगड़े में आंचल नर्सिग हॉम के साथ किसी बृजपाल परमान नामक व्यक्ति को एडवोकेट बताया गया जिसका की वकालत से व बार एसोसिएशन से कोई लेना देना नही है। तथा बृजपाल परमार के खिलाफ पहले भी बार एसोसिएशन भिवानी में काफी शिकायते आई हुई है। उपरोक्त व्यक्ति अपने आप को सोशल मीडिया फेसबुक व अखबार आदि में वकील बताता है तथा भोले भाले लोगों को कोर्ट कॉप्लेक्स में बुलाकर गुमराह करता है। कोर्ट परिसर में घुमकर लोगों को वकील बताता है। अपने आप को वकील बताने संबंधी काफी शिकायते बार एसोसिएशन भिवानी में कार्यवाही करने के लिए आ चुकी है तथा बृजपाल परमार द्वारा सोशल मीडिया पर भी वकील सम्बंधी कुछ पोस्ट डाली हुई है जो की बार एसोसिएशन के संज्ञान में लाई गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal