टूटी सड़कों ने बंद करा दिए सिटी बस के रूट

SHARE

गुड़गांव : शहर की टूटी सड़कों से जहां आम जनता परेशान है वहीं, इन टूटी सड़कों का असर अब सरकारी विभागों पर भी पड़ने लगा है। शहर की परिवहन व्यवस्था भी अब टूटी सड़कों के कारण ठप होने लगी है। गुरूग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड की तरफ से संचालित की जा रही बसों के पांच रूट ठप हो गए हैं। वहीं, टूटी सड़कों के कारण कई बसों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। इसका सबसे अधिक असर रोजाना बस से सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड की तरफ से शहर में विभिन्न रूटों पर 200 से अधिक बसें संचालित की जा रही थी। इसमें से करीब 50 बसें फरीदाबाद भेज दी गई। अधिकारियों की मानें तो शेष 50 बसों में से करीब 15 बसें खराब पड़ी हैं। शेष बसें 32 रूटों पर संचालित की जा रही हैं। पिछले दिनों से शहर की हुई दुर्दशा से जहां हर कोई परेशान है वहीं, इन टूटी सड़कों ने सिटी बस के रूट को भी बंद करा दिया है। कई रूट ऐसे हैं जो अधिकारियों को बदलने भी पड़े हैं।

अधिकारियों की मानें तो इन टूटी सड़कों का असर हुडा सिटी सेंटर, गुड़गांव रेलवे स्टेशन, पालम विहार एक्सटेंशन, कादरपुर, हीराे होंडा चौक व डूंडाहेड़ा की तरफ जाने वाले रूटों पर पड़ा है। इसमें से एक दो रूटों पर बसों का रूट डायवर्ट करके संचालन किया जा रहा है जबकि जिन रूटों पर अत्याधिक सड़कें हैं तो वहां रूट ही बंद कर दिए गए हैं।

डिपो मैनेजर राजीव नागपाल की मानें तो करीब आधा दर्जन रूटों पर टूटी सड़कों का असर हो रहा है। गुड़गांव में जीएमसीबीएल द्वारा संचालित गुरुगमन बसें लो फ्लोर बसें हैं। इन टूटी सड़कों के कारण बसों का फ्लोर सड़क से जा टकराता है और बसें क्षतिग्रस्त होकर बीच रास्ते में ही खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में जिन रूटों की सड़कें बेहद क्षतिग्रस्त हैं उन रूटों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जबकि जिन रूटों पर डायवर्जन के साथ बस चलाई जा सकती है वहां रूट डायवर्जन किया गया है।