सेक्टर-7 में टूटीं टाइलें, लोग परेशान सेक्टर-4 के ग्रीन बेल्ट में टूटे पड़े डस्टबीन

SHARE

सेक्टर-7 के वेद वाटिका पार्क में एक महीने से टाइलें टूटी पड़ी हैं। इससे पार्क की सुंदरता पर भी ग्रहण लग रहा है। यहां प्रतिदिन सुबह और शाम के समय सैकड़ों स्थानीय निवासी सैर करने आते हैं। पार्क में फैली अव्यवस्थाओं के कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं। पार्क में टूटी टाइलों के कारण लोगों के पैरों में चोट लगने का खतरा भी है। कई बार शिकायत देने के बाद भी इसे ठीक नहीं करवाया गया।

सेक्टर-4 के ग्रीन बेल्ट में टूटे पड़े डस्टबीन

सेक्टर-4 के ग्रीन बेल्ट पार्क में दो महीने से डस्टबीन टूटा पड़ा है। इससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कत हो रही है। डस्टबीन टूटा होने से यहां पर अकसर कूड़े का ढेर लगा रहता है। कूड़े के ढेर में खाने की तलाश में पार्क में गोवंश भी आ जाते हैं। कई बार यहां नए डस्टबीन लगवाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। पार्क की सुंदरता को भी ग्रहण लग रहा है। कूड़े के ढेर के कारण पार्क से बदबू आती है।