नूंह: नूंह में 15 वर्षीय नाबालिग से उसके जीजा समेत तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि जीजा अपने साथियों के साथ रात को उसका अपहरण कर अपने गांव ले गया और वहां बंधक बनाकर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सभी आरोपी राजस्थान के हैं। पिनगवां थाना क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर की रात करीब दो बजे रिश्ते में जीजा लगने वाले मकसूद (25) ने फोन कर पीने के लिए पानी मांगा।
मकसूद अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बोलेरो गाड़ी में था। वह पानी देने के लिए गई तो जीजा ने अपने दोस्तों के साथ उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया और अपहरण कर राजस्थान के दोरखी गांव ले गए। वहां एक पहाड़ी पर बंधक बनाया। मकसूद, कमरू व निज्जर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन तक आरोपी उसे हवस का शिकार बनाते रहे। इसके बाद उसे गांव के पास छोड़कर भाग गए। पिनगवां थाना पुलिस ने अपहरण, गैंगरेप, बंधक बनाकर रखने व पॉक्सो एक्ट के विभिन्न सेक्शन के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। किशोरी की मां मौत हो चुकी है और पिता दिव्यांग है।

















