रैश ड्राइविंग से जान का खतरा बना ही रहता है. मगर कुछ लोग फिर भी खुद तो रैश ड्राइविंग करते ही हैं, लेकिन इससे अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली से सटे नोएडा से. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए कपल ने कैब बुक की. मगर ड्राइवर के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे. कहीं पुलिस पकड़ न ले, इसलिए वो रैश ड्राइविंग करने लगा.
कैब में बैठे युवक ने कहा- भाई ऐसे गाड़ी मत चला. बच्चा भी है साथ में. वो डर रहा है. तुझे पुलिस से डर लग रहा है तो बता. मैं उनसे बात करूंगा. नहीं तो हमें उतार दे. हम पैसे दे देंगे तुझे. पर ऐसे गाड़ी मत चला. ड्राइवर उसे इग्नोर करता रहा. तब युवक की पत्नी भी बोली- भैया रोक दो गाड़ी. हमें यहीं उतार दो प्लीज. ड्राइवर बोला- टेंशन मन लो. मैं सेफली पहुंचा दूंगा आपको. मगर उसने दंपति की बात नहीं सुनी. फिर अचानक से आगे एक गाड़ी सामने आ गई. गाड़ी उससे टकरा गई.
दंपति को आई चोट
जानकारी के मुताबिक, रैश ड्राइविंग से पीड़ित संजय मोहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में रहते हैं. पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी और बच्ची के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सीपी जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने कैब बुक की थी. संजय मोहन के मुताबिक- चालक ने उनकी बार-बार की गुहार के बावजूद रफ्तार कम नहीं की और लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा. आरोप है कि इसी रफ्तार के कारण एक वाहन से टक्कर भी हो गई जिसमें पीड़ित ओर उसकी पत्नी को हल्की चोट भी आई है. हालांकि, उनकी बच्ची सुरक्षित थी लेकिन वो घटना से बुरी तरह डर गई है. हादसा पर्थला ब्रिज के पास हुआ. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
ड्राइवर पर एक्शन
सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने एक बयान में कहा- उपरोक्त घटना के संबंध में, फेज-3 थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैब चालक को हिरासत में ले लिया है. संबंधित वाहन का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया है. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.