गोहाना : गोहाना के गांव मोई हुड्डा और पुठी के बीच स्थित ड्रेन के पास खेत में युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। युवक के शरीर पर नुकीले और धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान हैं। युवक की गर्दन बुरी तरह से कटी है और सिर पर भी वार किए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव मोई हुड्डा निवासी राजेश के खेत पुठी रोड पर ड्रेन के पास है। उनके खेत में रविवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी लाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने खेत के अंदर पेचकस और कटर बरामद किया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इनसे हमला कर युवक की हत्या की गई है। युवक के शरीर पर काली टी-शर्ट और पायजामा मिला है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामले को लेकर एसएचओ लाल सिंह ने कहा कि खेत में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। युवक के शव पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान हैं। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।