गोहाना में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप

SHARE

गोहाना  : गोहाना के सदर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव मुंडलाना में बुजुर्ग की बेहरमी से डंडों और ईंट से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक भाना उम्र 70 साल निवासी गांव मुंडलाना के रूप में हुई है। पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि भाना ने गांव की पंचायत से तालाब बोली पर लिया हुआ था, वह इसमें मछली पालन करता था। वह तालाब पर ही रहता था। रात को तीन चार लोगों ने उसके साथ शराब पी और किसी बात को लेकर उसकी दो तीन लोगों ने  ईंट डंडे मार कर हत्या कर दी। वहीं गांव के सरपंच ने भी बताया कि यह गांव के तालाब में मछली पालन का काम करता था। उसी की देख-रेख के लिए यहां तालाब पर सोता था। रात को उसकी हत्या कर दी मुझे भी सुबह पता चला है। आरोपी गांव के ही रहने वाले ही है।