पानीपत : पानीपत जिले के गांव गड़ी बेशक में एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर पहले तो 2 सगे भाइयों ने अपने ही दोस्त के साथ कुकर्म किया और घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
बताया जा रहा है कि आरोपियों को डर था कि पीड़ित युवक इस घटना की जानकारी किसी को न दे दे। इसी डर के चलते आरोपियों ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके चाचा और बहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक आग की लपटों में बुरी तरह घिर चुका था। जब तक परिजनों ने आग को बुझाया वह लगभग 50 प्रतिशत तक जल चुका था। आग बुझाते वक्त युवक के चाचा के हाथ भी झुलस गए। आनन-फानन में परिजन युवक को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई कर आरोपी भाइयों की तलाश शुरू कर दी है।

















