कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रावास में शनिवार को एक छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक छात्रा की पहचान जींद के गांव छातर निवासी 18 वर्षीय शगुन के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी और लक्ष्मी बाई छात्रावास में रहती थी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया।
उसके द्वारा ये कदम उठाने के पीछे का कोई कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। सूचना मिलने पर केयू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।