जम्मू-कश्मीर की दो रिक्त विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम दल बडगाम और नगरोटा में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सहित सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने आज सोमवार (20 अक्टूबर) को बडगाम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.आज उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था. ऐसे में अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन दाखिल कर दिया. इस दौरान हर दल के समर्थक भी भारी तादाद में नजर आए. सभी में काफी जोश नजर आया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद ने ज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी के साथ विधायक वहीद रहमान पर्रा और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता थे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ एलओपी सुनील शर्मा थे.
उमर अब्दुल्ला को NC की जीत का भरोसा
नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस से आगा महमूद ने आज बडगाम उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पूरा संगठन आगा महमूद के पीछे खड़ा है. आज से, हम बडगाम के लोगों को अपना संदेश देंगे और उम्मीद करते हैं कि जिस दिन परिणाम घोषित होंगे, आगा महमूद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बडगाम के लोगों का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व करेंगे. हम दूसरों का (अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने का) इंतजार कर रहे थे. हमें कोई जल्दी नहीं थी. अन्य दलों के लगभग सभी उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन हर कोई एक-दूसरे का इंतजार कर रहा था. यह हमारी रणनीति का एक हिस्सा था’.
पीडीपी उम्मीदवार ने दाखि किया नामाकंन
वहीं बडगाम विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार आगा मुंतज़िर ने बडगाम के उपायुक्त कार्यालय में औपचारिक रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पीडीपी नेता और पूर्व मंत्री गुलाम नबी हंजूरा, पार्टी नेता वहीदुर्रहमान पारा और पीडीपी के जिला अध्यक्ष यासीन भट भी मौजूद थे. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नेताओं का स्वागत किया और पार्टी और उसके उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाए.
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, आगा मुंतज़िर ने जनता के समर्थन पर भरोसा जताया और कहा कि पीडीपी का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए शांति, प्रगति और राजनीतिक सम्मान पर केंद्रित है. उन्होंने कहा ‘हम यह चुनाव जनता की आवाज को बहाल करने और जवाबदेह शासन सुनिश्चित करने के लिए लड़ रहे हैं’. वहीं वरिष्ठ नेता गुलाम नबी हंजूरा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पीडीपी की भागीदारी लोकतंत्र में पार्टी के विश्वास की पुष्टि करती है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि जनादेश किसी भी राजनीतिक आंदोलन की अंतिम ताकत होता है. पीडीपी समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
11 नवंबर होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बडगाम उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट खाली करने और अपने पारंपरिक गढ़ गांदरबल को बरकरार रखने के बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया था.इन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से हटकर इस बार आम आदमी पार्टी ने बडगाम से महिला प्रत्याशी दीबा खान को खड़ा किया हैं जिन्होंने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी से हाल ही में निकाले गए मुंतज़िर मोहिउद्दीन अब एक निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर आमतौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का कब्जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यहां के लोग अभी भी उमर अब्दुल्ला के साथ हैं या उनके द्वारा यह सीट छोड़ कर जाने से आहत हैं?.

















