दर्दनाक घटना: भैंस ने छात्रा को कई किलोमीटर रोड पर घसीटा,सिर मेें गंभीर चोट 29 टांके लगे

565
SHARE

भिवानी। गांव चांग में दर्दनाक घटना में कक्षा तीसरी की छात्रा की जान बाल-बाल बची है। हुआ यूं कि गांव चांग के शिवराण पाना कक्षा तीसरी में पढऩे वाली छात्रा प्रीति बुधवार को सुबह हैडपंप पर अपनी भैंस को पानी पिलाने गई थी, इस दौरान उसने भैंस के बेल के कड़े को अपने हाथ में फंसा लिया। भैंस छात्रा को करीब दो तीन गलियों से रोड पर घसीटते तालाब में घूस गई। गनीमत रही की आस-पास मौजूद लोगों ने जल्द ही उसको तालाब से बाहर निकाला। छात्रा के चाचा हरीश रंगा ने बताया कि ज्यादा दूर तक भैंस द्वारा घसीटने के कारण प्रीति को सिर में गंभीर चोंटे आई है। हरीश ने बताया कि प्रीति को सिर में करीब 29 टांके आए है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal