चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट पर चलेगा बुलडोजर, 116 दुकानों पर होगी कार्रवाई

SHARE

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई होने वाली है. सिटी ब्यूटीफुल की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में बनी दुकानों पर प्रशासनिक कार्रवाई का अलार्म बज चुका है. रविवार को सेक्टर-53-54 स्थित फर्नीचर मार्केट में छोटी-बड़ी करीब 116 फर्नीचर की दुकानों पर प्रशासन का पीला पंजा चलेगा. वहीं, अब 116 दुकानों के व्यापारियों की ओर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. शनिवार को भी कई दुकानदार सामान शिफ्ट करते नजर आए.

हाईकोर्ट ने सुनवाई की दी तारीख: मार्केट पर कार्रवाई की खबर सुनते ही फर्नीचर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानदारों ने बीजेपी नेता संजय टंडन के साथ भी शुक्रवार को मुलाकात की थी. वहीं, हाईकोर्ट में भी कार्रवाई न करने की गुहार लगाई गई है. हाईकोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई की तारीख दी है. लेकिन प्रशासन की ओर से 20 जुलाई को मार्केट तोड़ने का ऐलान किया जा चुका है.

कार्रवाई को लेकर डीसी की बैठक: मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव की ओर से अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी. बैठक में रविवार को होने वाली कार्रवाई से संबंधित पहलुओं को निश्चित किया गया. बता दें कि फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन के तहत 116 व्यापारियों की ओर से हाईकोर्ट में अपील की गई है. हाईकोर्ट ने व्यापारियों से 2002 से पहले बने उनकी व्यापारी कागज को दिखाने को कहा है. वहीं, हाईकोर्ट कागज दिखाने के बाद 22 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा.

सेल पर फर्नीचर: व्यापारियों ने शनिवार को सामान सेल पर लगा दिया है. जिसके चलते उनकी ओर से अपने काफी सामान को बाहर सड़क पर रखा गया है. व्यापारियों का कहना था कि वह अपने सामान को टूटते हुए नहीं देखना चाहते. ऐसे में व्यापारी 60 से 80% तक डिस्काउंट देते हुए फर्नीचर के सामान को बेच रहे हैं. व्यापारियों ने बताया कि शुक्रवार को भी कुछ लोग उनसे सामान खरीद कर गए हैं, जिन्हें उनकी ओर से कम रेट पर बेचा गया था.

स्टोरेज की भी नहीं जगह: व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से जो कार्रवाई की जा रही है, वह निंदनीय है. प्रशासन की ओर से हमें यहां से सामान उठाने के लिए कहा गया है. लेकिन यहां पर ज्यादातर व्यापारियों के पास स्टोरेज के लिए कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में अगर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी की ओर से कार्रवाई की जाती है, तो वे अपने सामान को टूटने से बचा नहीं सकते. व्यापारियों का कहना है कि अब सब भगवान भरोसे है.

रविवार सुबह 7 बजे होगी बुलडोजर कार्रवाई: वहीं, रविवार सुबह 7 बजे से प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान 1 हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. इंजीनियरिंग विभाग की ओर से अभियान की तकनीक कार्रवाई संभाली जाएगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और फायर डिपार्टमेंट के भी अधिकारी इस मौके पर मौजूद होंगे. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम कूड़ा-मलवा हटाने की जिम्मेदारी संभालेगा.

व्यापारियों की प्रशासन से मांग: फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान का कहना है कि हमारी ओर से हर रास्ता अपनाया जा चुका है. जहां हम अपने कारोबार को बचा सकते थे. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को प्रशासन के साथ हुई बैठक में सभी से वादा किया गया था कि हमें सेक्टर-56 में बाकायदा ब्लॉक मार्केट बनाकर देंगे. जहां हम सभी एक समय में ही अपनी दुकान दोबारा बसा पाएंगे. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें ब्लॉक मार्केट का प्लान बनाकर दें. इसके बाद वे सभी कारोबारी मिलकर डीसी रेट पर जमीन खरीदेंगे.