गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. साइबर सिटी में चोरी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक आदतन अपराधी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से किए गए कब्जे पर सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने नट कॉलोनी, सोहना क्षेत्र में आरोपी द्वारा बनाई गई अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई की है.
अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त: सोहना के नट कॉलोनी में यह मामला सामने आया कि साहिल उर्फ लुक्का नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से झुग्गियां बना रखी है. जिसे जमींदोज कर कब्जा मुक्त किया गया. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, साहिल उर्फ लुक्का नशा करने और चोरी की वारदातों में लिप्त एक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ चोरी समेत अन्य अपराधों के करीब 5 मामले दर्ज हैं. आरोपी ने सरकारी जमीन पर टीन शेड डालकर अवैध झोपड़ियों का निर्माण किया था.
अवैध ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई: पुलिस ने बताया कि “पहले भी आरोपी को सख्त चेतावनी दी गई थी. लेकिन आरोपी बाज नहीं आए. जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था और अवैध तरीके से कमाई कर रहे थे. इन अपराधों को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है. ताकि समाज में संदेश जाए कि कोई भी व्यक्ति कानूनी तरीके से आजीविका का साधन बनाएगा. वरना पुलिस अपराधियों के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई करेगी. गैर कानूनी तरीके से बनाई गई अवैध बिल्डिंग और दुकानों को तोड़ा जाएगा”.
नशा तस्कर महिला के अवैध ठिकानों पर भी कार्रवाई: पुलिस ने बताया कि “दो जगहों पर कार्रवाई की जाएगी. पहले तो एक ताहिरा नाम की आरोपी महिला के अवैध ठिकानों पर भी बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी महिला को पहले कई बार चेतावनी दी गई है. लेकिन आरोपी महिला बाज नहीं आ रही है. इसके पास से पहले भी हेरोइन और नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे. आरोपी महिला अवैध तरीके से नशा बेचती है. आरोपी महिला पर इससे पहले भी कई केस दर्ज किए जा चुके हैं”.

















