राई : नाहरी निवासी भूपेंद्र उर्फ बीनू दहिया की देर रात तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने शव को जलाने का प्रयास किया। मृतक के पास जो पैसे थे, उन्हें भी जला दिया गया । मृतक भूपेंद्र उर्फ बीनू दहिया इनेलो हलका राई के युवा अध्यक्ष थे। नरेला थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नाहरी निवासी मनोज दहिया ने बताया कि उसके भाई भूपेंद्र उर्फ बीनू दहिया गुरुवार शाम 6 बजे घर से कार्यालय पर गए थे। उनका लामपुर बॉर्डर पर प्रॉपर्टी डीलर का आफिस था। देर रात 11 बजे तक वह घर वापस नहीं आए। उनके मोबाइल पर कई फोन किए गए, लेकिन फोन भी रिसीव नहीं हुए। परिजन तलाश के लिए निकले। जब वे बीनू दहिया के कार्यालय पर पहुंचे तो उनका शव पड़ा हुआ था।
उसके सिर पर तेज हथियार से हमला किया गया था। शव जलाया गया था। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना नरेला थाना पुलिस को दी। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।

















