भिवानी से चंडीगढ़ जा रही बस की ट्रक से टक्कर

424
SHARE

करनाल।

नेशनल हाईवे 44 पर कोहरे के कारण एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 5-6 सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

शनिवार सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। गांव श्यामगढ़ व तरवाड़ी के बीच हरियाणा रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इमरजेंसी ब्रेक के बाद कंडक्टर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जो सवारियां आगे की तरफ बैठी थीं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। हाईवे पर अन्य वाहन चालकों ने घायलों को बाहर निकाला। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

तरवाड़ी थाना के SHO संदीप कुमार ने बताया कि बस भिवानी से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा थी। धुंध ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर की टांग टूटी है, बाकी अन्य सवारियों को भी गंभीर चोटें आई है। जबकि बस के कंडक्टर की हालत सीरियस बताई जा रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal