2030 तक प्रत्येक गांव में डॉक्टर मुहैया होंगे- मनोहर लाल

95
SHARE

करनाल।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में 6 परियोजनाओं का शिलान्यास और एक का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने जब सत्ता संभाली थी, तब हरियाणा में MBBS के 750 ही एडमिशन होते थे, लेकिन आज के समय में 2150 सीटों पर MBBS के एडमिशन हो रहे हैं और 2030 तक जब सभी मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएंगे तो 3650 एडमिशन हुआ करेंगे।

अगर, इनमें पढ़ लिखकर 2 हजार डॉक्टर भी हरियाणा में काम करने लग जाते हैं तो बड़ी दिक्कत खत्म होगी। इसके अलावा मौजूदा समय में 28 हजार डॉक्टरों की आवश्यकता है। हो सकता है कि 2030 तक यह आवश्यकता 40 हजार तक पहुंच जाए। अगर, एक डॉक्टर 20 से 25 साल तक काम करे तो औसतन साढ़े छह हजार गांव में भी डॉक्टर उपलब्ध होंगे। डॉक्टरों की जरूरत हरियाणा से ही पूरी हो जाएगी।

डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी। जिस तरह की सुविधा हम गांव या शहर के अस्पतालों में देना चाहता हैं, उसके लिए हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा।

CM ने कहा कि पहले आयुष्मान योजना सिर्फ BPL के लिए थी, लेकिन हमारी सरकार ने 1.80 लाख आमदनी वाले परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया, जो केंद्र की तरफ से 15 लाख परिवारों तक था, वह अब 29 लाख परिवारों तक पहुंच चुका है। पिछले ही वर्ष हमने इस योजना में एक कदम आगे बढ़ाया, जिसके लिए 1500 रुपए का प्रीमियम रखा और सात लाख परिवार और इस योजना से जुड़ गए।

हरियाणा सरकार चाहती है कि हेल्थ योजना का लाभ प्रत्येक परिवार को मिले, इसके बाद विचार आया और उस विचार को कल पेश किए गए बजट में अमलीजामा पहना दिया गया। अब अगर कोई परिवार प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो तीन लाख से छह लाख तक के लिए चार हजार रुपए और छह लाख से ऊपर के कवर के लिए 5 हजार रुपए प्रीमियम देना होगा।

CM ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट वार्ड की आवश्यकता महसूस की गई है। इसलिए कुटेल यूनिवर्सिटी और रोहतक PGI में प्राइवेट वार्ड बनाए जाएंगे, जिसका शिलान्यास किया गया है। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का दूसरा फेस शुरू हो गया है, ताकि इसका विस्तार हो सके।

खानपुर मेडिकल कॉलेज का फेस थ्री का शिलान्यास किया गया और सफीदों में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया गया है। इन पांच प्रोजेक्टों की लागत 821 करोड़ है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal