गुड़गांव : रविवार देर शाम को सेक्टर-4 मार्केट के पास नशे में धुत एक कैब चालक द्वारा जमकर आतंक मचाया गया। कैब ड्राइवर ने एक दर्जन से ज्यादा स्कूटी, बाइक, साइकिल सवार सहित दो गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। इसमें से दो स्कूटी तो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जब कैब एक गाड़ी से टकराने के बाद फंस गई तो मौके पर पहुंचे लोगों ने कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी।
इसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सेक्टर-4 चौकी पुलिस ने कैब ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और उसका मेडिकल कराया। सेक्टर-4 चौकी प्रभारी के मुताबिक, इस घटना में लोगों को गंभीर चोटें नहीं लगी हैं। फिलहाल किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं दी है जिसके कारण मामला दर्ज नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक, देर शाम को एक कैब ड्राइवर नशे में धुत होकर सेक्टर-4 मार्केट के पास से जा रहा था। इस दौरान वह बाइक व स्कूटी को टक्कर मारकर भागता रहा। नशे में होने के कारण वह गाड़ी को सड़क पर इधर-उधर दौड़ाता रहा। मार्केट पार करने के बाद उसने गाड़ी को एक ओर घुमा दिया जिसके कारण एक स्कूटी उसमें पूरी तरह से कुचल गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार महिला के पैर पर गहरी चोट लगी है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अलावा टक्कर लगने से घायल साइकिल सवार घरेलू नौकरानी व एक अन्य स्कूटी सवार महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने भी घायल महिलाओं की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम की एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी।
वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने नशे में धुत ड्राइवर की भी जमकर लात घूंसो से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को लोगों के गुस्से से बचाया और उसे हिरासत में ले लिया। सेक्टर-4 चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

















