नहरों में टेल तक पहुंचा जाएगा पूरा पानी:  श्रुति चौधरी

134
SHARE

तोशाम।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि किसान व गरीब को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सभी क्षेत्रों का बराबर विकास करवाया जा रहा है। क्षेत्र की सभी नहरों में उनके हिस्से का टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जाएगा। किसान को सिंचाई के लिए नहरी पानी व खाद, बीज की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जिन नहरों व पंप हाउस हाउसों में मरम्मत की जरूरत है, उनका पुनर्निमाण करवाया जाएगा। इसके लिए ग्रंाट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में भाजपा की अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करें ताकि तोशाम क्षेत्र पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान में सर्वोच्च स्थान पर होना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी सोमवार को तोशाम, सरल तथा भेरा गांव में लोगों की समस्याएं सुनी रही थी। उन्होंने विभिन्न गांवों में शादी समारोह में शिरकत कर नव-विवाहितों को आर्शीवाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है, उन गांवों में अतिरिक्त टैंक बनवाकर जलघर का विस्तार किया जाएगा। स्वच्छ पेयजल के लिए जरूरत मंद गांवों व मौहल्लों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिन गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रों व मरम्मत की आवश्यकता है उन गावों में आंगनवाड़ी केंंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सशक्त करने के लिए विभाग द्वारा अनेक योजनाएं लागू की जाएगी। स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा दिया जाएगा। उनकी आजीविका व आय बढ़ाने के लिए नई नई योजनाएं लागू की जाएगी।
श्रुति चौधरी ने जिला सिरसा के गांव मोडियाखेड़ा, जोबरजा, बकरियांवाली तथा गुड़िया खेड़ा से आए लोगों की समस्याए सुनी। इन गांवों की ग्राम पंचायत ने शेरावाली नहर की 66 हजार बुर्जी से 90 हजार बुर्जी तक नहर को 3 फीट नहर का बेड ऊंचा करने की मांग रखी।

इसके लिए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए वे नहर की लाइनिंग को बेड को ऊंचा करें ताकि अधिक से अधिक गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके। श्रुति चौधरी ने तोशाम, सरल, भैरा, गोलागढ़, तथा जुई आदि गांव के लोगों की जन समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदान करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो। एसडीएम अस्वीर नैन ने पुष्प कुछ देकर सिंचाई मंत्री का तोशाम पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।