हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में मिले संदिग्ध सूची में सोनीपत, जींद, भिवानी, रोहतक के उम्मीदवार

577
SHARE

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में मिले संदिग्ध 34 लोगों को एसआईटी ने जांच में शामिल होने के लिए सम्मन भेज दिए हैं। इन लोगों को जांच में शामिल होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। एसआईटी ने जिन लोगों को सम्मन भेजे हैं, उसमें भिवानी, जींद, सोनीपत और रोहतक के उम्मीदवार सबसे ज्यादा है।

बतां दे कि हरियाणा पुलिस की पुरुष भर्ती में HSSC ने पीएमटी में असल उम्मीदवार की जगह पर दूसरे उम्मीदवार परीक्षा देते हुए पकड़े थे। स्क्रूटनी के दौरान आयोग ने इनको पकड़ लिया। तब आयोग ने डीजीपी को पहली सूची में 34 उम्मीदवारों के नाम भेजे। अब तक करीब 133 संदिग्ध उम्मीदवार मिल चुके हैं। वहीं अब तक इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। तीनों एफआईआर की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal