पेड़ से टकराई कार, हिसार में 10वीं छात्र की मौत

SHARE

हिसार : हिसार जिले में बरवाला-जींद रोड पर सड़क हादसे में 10वीं के छात्र की मौत हो गई जबकि 3 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बरवाला और हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार बधावड़ निवासी नमन, अमन, अनिकेत और बरवाला के वार्ड 12 निवासी उपकार कार में सवार होकर बरवाला से गांव बधावड़ जा रहे थे। सभी छात्रों की उम्र लगभग 15-16 वर्ष बताई जा रही है। निजी स्कूल के पास पहुंचते ही अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई।