समालखा।
पानीपत जिले के समालखा में सोशल मीडिया पर रील बना कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर सामान बेच रहे दुकानदारों को उस समय भारी पड गया। जब ब्रांडेड कंपनियों के कापीराइट प्राप्त कंपनी के अधिकारियों ने डूप्लीकेट जैकेट लोअर और जूते बेचकर ग्राहकों को चूना लगाने वालों के यहां पुलिस के साथ छापेमारी कर दी। कंपनी के अधिकारियों ने 2 दुकानों से लाखों रुपए का नकली माल बरामद किया। पुलिस ने तोता राम मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डूप्लीकेट सामान बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कापीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वही तोता राम मार्केट में छापेमारी की सूचना पाकर रेलवे रोड के कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भाग गए।
दरअसल शनिवार को जैकेट, लोवर और जूते बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी एडिडास, नाइक और एसिक्स के नाम पर डूप्लीकेट सामान बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने अधिकार प्राप्त दिल्ली की कंपनी लॉजिस्टिक आईपीआर सर्विसेज लिमिटेड के फील्ड अधिकारियों सचिन शर्मा, राधेश्याम और प्रमोद सिंघल ने पुलिस को साथ लेकर समालखा की तोता राम मार्केट की दुकानों पर छापेमारी की, और भारी संख्या में नकली जैकेट, लोअर और जूते बरामद किए।
समालखा पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डूप्लीकेट सामान बेचने का मामला दिल्ली की कॉपीराइट के खिलाफ काम करने वाली कंपनी के फील्ड अधिकारी सचिन शर्मा ने तोताराम मार्केट के दो दुकानदारों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानदार सतीश की ब्रांड एक्स से एडिडास कंपनी के 86, नाइक के 63 और एसिक्स के 15 और शू किंग दुकान के मालिक सुनील कुमार के यहां एडिडास के 687, नाइक के 414 और एसिक्स के 297 जैकेट, लोअर और जूते बरामद हुए। दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।