फरीदाबाद : फरीदाबाद के गांव सारन स्थित सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक शिक्षक छात्र के पैरों के नीचे डंडे मारता दिखाई दे रहा है, बताया जा रहा है कि स्कूल से गैरहाजिर होने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से छात्र दहशत में है और स्कूल नहीं जा रहा।
एक अन्य छात्र ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सारण थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और मामले की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी दी गई है। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश देते हुए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

















