22 लाख रुपए लूटने का मामला: कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, ऐसे रची साजिश

1
SHARE

बहादुरगढ़  : बहादुरगढ़ में मारपीट कर 22 लाख रुपए लूटने की वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। जिसके साथ मारपीट और लूट हुई वही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला है। उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। तीनों आरोपी दिल्ली के मुंडका के रहने वाले हैं। तीनों ही आरोपियों ने पहली बार किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।

दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था फर्जी लूट का प्लान 

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि 13 मार्च को एचडीएफसी बैंक से आरोपी गौरव ने 22 लाख रुपए निकलवाए थे। जिससे कुछ ही दूरी पर गौरव से दो आरोपियों ने 22 लख रुपए लूट लिए थे। गौरव बहादुरगढ़ की अनाज मंडी में आढ़ती प्रवीण के पास काम करता था। किसानों का भुगतान करने के लिए बैंक से यह पैसे निकलवाए गए थे। डीसीपी ने बताया कि गौरव ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस फर्जी लूट का प्लान बनाया था। तीनों दोस्त मिलकर इस पैसे को मौज मस्ती के लिए इस्तेमाल करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही वारदात की गुत्थी सुलझा ली और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। तीनों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, 22 लाख रुपए कैश और वारदात के समय प्रयोग में लाई गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस को ऐसे हुआ शक 

मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी गौरव की कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद उस पर पुलिस का शक गहराया। जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपने दोस्तों से वारदात के दिन कई बार मोबाइल फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने पहली बार किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। उनका कोई पिछला आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है। यह केस पुलिस के लिए पहेली बन गया था। पुलिस ने दावा किया है कि 24 घंटे के भीतर उन्होंने इस केस की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है और तीनों आरोपियों को लूट की पूरी रकम के साथ गिरफ्तार किया है।