हरियाणा में हाथापाई का मामला, कश्मीर के युवक से भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर

SHARE

फतेहाबाद शहर की एक कॉलोनी में भारत माता की जय न बोलने पर कश्मीरी युवक के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो हंस कॉलोनी का बताया जा रहा है। हालांकि जांच अधिकारी एवं थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है और न ही सूचना है। मीडिया के माध्यम से ही पता चल रहा है। अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार गली में कपड़ा बेच रहे युवक को एक अन्य युवक रोका लेता है। युवक उसे भारत माता की जय बोलने के लिए कहता है। जब युवक जय नहीं बोलता तो उसके साथ हाथापाई की जाती है। इस दौरान आसपास के कई लोग एकत्र हो जाते हैं और बीच-बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो फतेहाबाद के भट्टू रोड पर बिजली बोर्ड के पीछे हंस कॉलोनी का बताया जा रहा है।