टीचर के घर CBI की छापेमारी, 1 घंटे में पिता ने खोला पूरा राज़

SHARE

 हरियाणा में भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई की टीम ने अब जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सीबीआई की टीम कई दिनों से लगातार इस केस की स्टडी कर रही है। इसके बाद शनिवार को सीसीबीई की टीम ने धरातल पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरों की मानें , तो सीबीआई की टीम शनिवार को करीब 12 बजे सिंघानी के किड्स स्कूल में पहुंची, जहां स्टॉफ से पूछताछ की। इसके बाद टीम सिंघानी में नहर के पास पहुंची। जहां पर 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था। इसके बाद टीम ढाणी लक्ष्मण मनीषा के घर पहुंची। वहां पर परिजनों से जानकारी ली।

शनिवार दोपहर को दो गाड़ियों में पहुंची छह सदस्यीय सीबीआई टीम ने ढिगावा रेस्ट हाउस में रुककर प्रारंभिक जानकारी जुटाने के बाद वारदात स्थल का मुआयना किया। खेत में बारिश का पानी भरा हुआ है और पैरों व गाड़ियों के टायरों के निशान पूरी तरह मिट चुके हैं। हालांकि शव मिलने के समय एफएसएल टीम ने सबूत जुटाकर वीडियोग्राफी कर ली थी। सीबीआई अधिकारियों ने करीब 20 मिनट तक स्थल का निरीक्षण करने के बाद मनीषा के घर जाकर पिता संजय, दादा और अन्य परिजनों से लगभग 40 मिनट तक पूछताछ की।

बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी ढाणी लक्ष्मण गांव पहुंचे और मनीषा के पिता से पूछताछ की। करीब एक घंटे तक मनीषा के पिता ने अधिकारियों को मनीषा के लापता होने से लेकर अंतिम संस्कार तक की पूरी कहानी बताई। पूछताछ के बाद मनीषा के पिता संजय ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने मनीषा की दिनचर्या और मौत से जुड़े कई सवाल पूछे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि न्याय जरूर मिलेगा। पूछताछ के लिए अकेले बुलाए जाने पर डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि मनीषा के तीसरे पोस्टमार्टम को लेकर अभी तक परिवार को कोई जानकारी नहीं दी गई।