हिसार : भारत नगर के युवक की मौत के मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी की गई है जिसमें युवक डांस करते हुए गली में दिखाई दे रहे है बाद में पुलिस भी मौके पर पहुची है। उल्लेखनीय है कि डीजे बजाने को लेकर पुलिस भारत नगर में पहुंची थी।
पुलिस ने डीजे बजाने से मना किया था। इसी दौरान हुए विवाद में दो युवक छत से कूद गए थे जिसमें आकाश व गणेश घायल हो गए थे और दोनो को अस्पताल में दाखिल करवाया था। जिसमें गणेश को मृतक घोषित किया जाता है। इस मामले में परिजनों ने पोस्टमार्टम नही कराया था परंतु प्रशासन ने टीम के साथ पोस्टमार्टम करवाया दिया था परंतु परिजनों दांह संस्कार के लिए राजी नही हुए है। परिजनों सामान्य अस्पताल में धरने पर बैठे हुए है।
दरअसल, पूरा मामला 7 जुलाई की देर रात हिसार के 12 क्वार्टर इलाके का है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक चौकी इंचार्ज जान बचाने के लिए घर के अंदर भागते हुए देखा जा सकता है। जबकि बाहर तीन युवक गंडासे, डंडे और पत्थरों से पुलिस इंचार्ज पर हमला कर रहे होते हैं। बचने के लिए चौकी इंचार्ज घर का दरवाजा बंद करने की कोशिश करते हैं,लेकिन हमलावर लगातार बाहर से हमला करना जारी रखते हैं। इतना ही नहीं, कुछ युवक छत पर चढ़कर भी पुलिसकर्मी पर पत्थर फेंक रहे होते हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि चौकी इंचार्ज को छत पर जाना पड़ जाता है।
वीडियो में चौकी इंचार्ज को सीढ़ियों से भागते हुए छत पर जाते देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि जब चौकी इंचार्ज छत पर मौजूद लड़कों को दबोचने के लिए पहुंचे तो उन्होंने बचने के लिए छत से छलांग लगा दी। इसी दौरान गिरकर एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।