अयोध्या में दीपोत्सव की धूम, फूलों से सजा मंदिर और 28 लाख दीयों से जगमगाई भगवान राम की नगरी

SHARE

आज प्रभु राम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अयोध्या में 9वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीप जलाए जा रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने यहां पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों की रामकथा पार्क हेलीपैड पर अगवानी की.