गुड़गांव : अगर आपके वाहन का भी चालान पेंडिंग है और उसके भुगतान में आप लापरवाही बरत रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप घर से तो अपना वाहन लेकर निकलो और वापस आपको एक रसीद के साथ आना पड़े। दरअसल गुड़गांव पुलिस ने अब वाहनों के चालान का भुगतान तेज करवाने के लिए सख्ती करनी शुरू कर दी है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने आज एक ऐसी स्कूटी को जब्त किया है जिसके चालान स्कूटी की कीमत से भी दोगुना ज्यादा हो चुके थे।
गुड़गांव पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर महाबीर की टीम ने एक स्कूटी को जांच के लिए रुकवाया। जब जांच की गई तो पाया कि स्कूटी के 28 चालान हैं जिनकी चालान के रूप में 2 लाख 6 हजार रुपए की राशि बकाया है। हैरत की बात यह है कि स्कूटी चालक द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की जा रही है। टीम ने जांच के दौरान यह भी पाया कि 90 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी चालान की राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस पर पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया और निर्धारित राजीव चौक पार्किंग में खड़ा कर दिया।
आपको बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान 167(8) MV एक्ट 1988 के तहत 90 दिनों से अधिक लंबित चालानों के भुगतान न किया जाना पाए जाने पर वाहनों को जब्त करने बारे निरंतर जागरूक किया जाता है। इस दौरान वाहन चालकों को यह भी बताया जाता है कि उनके कितने चालान लंबित हैं जिनकी अवधि 90 दिनों से अधिक हो चुकी है। इन लंबित चालानों की बकाया राशि का भुगतान न करने वाले वाहन चालकों को कुछ समय के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा जब्त किया जाता है। वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को सचेत भी किया जाता है कि अपने लंबित चलानो का तुरन्त भुगतान करें, अन्यथा अत्यधिक चालान लंबित होने पर उन वाहनों को इंपाउंड किया जाएगा।