चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो केस,विदेश में रची गई साजिश

840
SHARE

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। इस साजिश के पीछे विदेश में बैठे कुछ लोगों का हाथ बताया जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ, जब CU हॉस्टल की कुछ लड़कियों को कनाडा के नंबर से इंटरनेशन कॉल आईं।

सिर्फ कॉल ही नहीं आई, बल्कि कॉल करने वाले की तरफ से लड़कियों को धमकाया गया और कहा गया कि तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है, जिन्हें अब वायरल कर दिया जाएगा। इस कॉल के बाद हॉस्टल की लड़कियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

CU हॉस्टल की लड़कियों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल की गई। लगभग 2 मिनट 8 सेकंड की इस फोन कॉल में फोन करने वाला धमका रहा है। कह रहा है कि तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है, वायरल कर दी जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal