धान खरीद से पहले अव्यवस्था: प्रतापनगर अनाज मंडी में गंदगी के ढेर, किसानों ने जताया विरोध

SHARE

यमुनानगर  : हरियाणा की अनाज मंडियों में 22 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। लेकिन यमुनानगर जिले की प्रतापनगर अनाज मंडी में तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही है। मंडी में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं, और किसान इसी गंदगी के बीच अपनी धान की फसल सुखाने को मजबूर हैं। साफ-सफाई के साथ-साथ मंडी में बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है।

अव्यवस्थाओं को देखकर किसान नेता संजू गुंदियाना भड़क उठे। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कल से किसान मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचेंगे, लेकिन अब तक कोई ठोस तैयारी नहीं की गई है।

किसान नेता ने कहा कि सरकार कल से खरीद शुरू कर रही है, लेकिन न तो मंडी में सफाई की व्यवस्था है, न ही पंजीकरण की वेरिफिकेशन पूरी हुई है। हमारी सरकार से गुजारिश है कि जल्द से जल्द किसानों के रजिस्ट्रेशन की वेरिफिकेशन करवाई जाए, ताकि उन्हें गेट पास मिलने में कोई दिक्कत न हो।