नूंह : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा गांव महू चौपड़ा में 2 पक्षों के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। बच्चों की क्रिकेट गेंद को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट, पथराव, तोड़फोड़ और जानलेवा हमले तक पहुंच गया। घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
पीड़ित पक्ष की शिकायत के अनुसार आरोपियों ने लाठी, डंडा, फरसा और अन्य हथियारों से लैस होकर गांव की मिठाई और फल की दुकानों पर हमला कर दिया। दुकानों में रखे काउंटर, फ्रिज और सामान को तोड़ दिया गया साथ ही लूटपाट भी की। आरोप है कि हमलावरों ने दो मंजिला मकान की छत से पत्थर और कांच की बोतलें फेंककर जानलेवा हमला किया। घटना में जमशेद, शाहबू और तौफीक घायल हो गए, जिन्हें सीएससी फिरोजपुर झिरका में भर्ती कराया गया। जमशेद की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हालात काबू में नहीं आए। बाद में भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच पथराव और हंगामा साफ देखा जा सकता है। पीड़ित खालिद की शिकायत पर पुलिस ने 19 नामजद आरोपियों और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में शामिल कर लिया है।
नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई : डीएसपी
फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायाब सिंह अनुसार सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस बल भेजकर शांति स्थापित की गई। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच जारी है। यदि दूसरे पक्ष से भी शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

















