उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्यार में धोखा देना एक युवक को भारी पड़ गया है. दरअसल, युवक का भाभी की बहन के साथ तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच शादी करने तक की बात हो गई, लेकिन एक दिन युवक ने शादी से इंकार कर दिया. इसी बात से गुस्साई युवक की भाभी ने बहन को धोखा देने पर देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया और फिर वह मौके से फरार हो गई. इस बीच देवर दर्द से छटपटा रहा.
पूरा मामला प्रयागराज के मऊआइमा थाना के क्षेत्र के मलखानपुर का है. यहां रहने वाले राम आसरे के पांच बेटे हैं. उनके दूसरे बेटे उदय कुमार की शादी आज करीब चार साल पहले कहली गांव की रहने वाली मंजू से हुई थी. करीब तीन साल पहले उदय के छोटे भाई उमेश और भाभी की बहन के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और उमेश ने प्रेमिका को शादी का वादा भी किया. उनके प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिवार को भी थी.
युवक ने शादी से किया इंकार
सब कुछ एक दम ठीक चल रहा था कि इस बीच तीन महीने पहले उमेश ने शादी करने से इंकार कर दिया. उसने घर वालों को बताया कि वह किसी से प्यार करता है और उससे ही शादी करना चाहता है. भाभी ने अपने देवर को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसकी बिल्कुल भी बात नहीं मानी. इस बीच प्यार में मिले धोखे से युवती डिप्रेशन में चली गई. उसने परिवार को आत्महत्या करने तक धमकी दे डाली.
भाभी ने काटा प्राइवेट पार्ट
इसी बीच से गुस्साई भाभी ने छोटी बहन को प्यार में मिले धोखे का बदला लेने का प्लान बनाया. 16 अक्टूबर की रात देवर अपने कमरे में सो रहा था, तभी करीब रात 2 बजे भाभी उसके कमरे में पहुंच गई. इसके बाद भाभी ने देवर का करीब चार बार वार कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला. घटना को अंजाम देने के बाद भाभी वहां से चली गई. दर्द से तड़पते युवक की आवाज सुन परिजन ने तुरंत उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां से बाद में उसे एसआरएन के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है.
करीब डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद उमेश की जान बच पाई. पुलिस ने परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार भाभी की तलाश शुरू कर दी है.

















