चंडीगढ़: चंडीगढ़ सीनियर सिटीज़न एसोसिएशन (पंजीकृत) के चैप्टर मूनलाइट द्वारा मासिक गेट-टुगेदर का भव्य आयोजन कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 50B में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में सेक्टर 46 से 51 तक की सेवा क्षेत्र की 33 कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटीज़ से 220 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद चैप्टर प्रमुख श्री रघबीर सिंह ने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य आकर्षणों में शामिल थे: उत्साही टंबोला खेल, जुलाई 2025 की ई-मूनलाइट न्यूज़लेटर का विमोचन, 20 वरिष्ठ सदस्यों के जन्मदिन और दो जोड़ों की वैवाहिक वर्षगांठ का उल्लासपूर्वक उत्सव। इस अवसर को केक काटने, मधुर गायन और पारंपरिक ढोल की थाप पर नृत्य द्वारा जीवंत बनाया गया। सभी उत्सव मनाने वालों को उपहार भी दिए गए।
इस बार एक पंक्चुअलिटी लकी ड्रॉ और सर्वश्रेष्ठ व्हाट्सऐप संदेश के लिए पुरस्कार ने आयोजन में और उत्साह भर दिया। इस अवसर पर एक नई पहल का टीज़र भी जारी किया गया, जिसमें 20 अगस्त 2025 को टैगोर थिएटर में एक सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की घोषणा की गई। सदस्यों ने इस नई पहल की सराहना की।
इस कार्यक्रम के सह-प्रायोजक डीसीबी बैंक, मोहाली के वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी) श्री गौरव खन्ना ने उपस्थित सदस्यों को बैंक की नवीनतम वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी। डीसीबी बैंक द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 140 से अधिक सदस्यों के नमूने लिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक रिक्खी (मैनेजर-ईवेंट्स) और श्री प्रेम सिंगला ने किया, जिसमें पंजाबी गिद्धा, भांगड़ा और भावपूर्ण गायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध गायक अमर विर्दी ने अपनी मधुर आवाज से सभी को आनंदित किया। कार्यक्रम का समापन श्री अशोक गोयल, सचिव द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके पश्चात स्वादिष्ट बुफे लंच ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।