हरियाणा : लंबे समय से लंबित राव नरेंद्र मामले में न्यायिक प्रक्रिया ने अब गति पकड़ ली है। करीब 12 साल बाद जांच पूरी कर संबंधित एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके तहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र की अदालत में 10 जनवरी को पेशी निर्धारित की गई है।
सूत्रों के अनुसार, 12 साल पुराना एक भ्रष्टाचार का मामला कई वर्षों से जांच के विभिन्न चरणों में अटका हुआ था, जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने में देरी होती रही। अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत में सुनवाई की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आगे बढ़ेगी। माना जा रहा है कि इससे मामले में कानूनी स्थिति स्पष्ट होगी और अगली कार्रवाई की दिशा तय होगी।
कानूनी जानकारों का कहना है कि इतने लंबे अंतराल के बाद चार्जशीट दाखिल होना एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इससे यह संकेत मिलता है कि जांच एजेंसी ने साक्ष्यों और दस्तावेजों के आधार पर अपनी पड़ताल पूरी कर ली है। अदालत में पेशी के दौरान आरोपों को पढ़कर सुनाया जाएगा और आगे की सुनवाई की तारीख तय की जा सकती है।
वहीं, इस मामले पर नजर बनाए हुए लोगों को उम्मीद है कि अब न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी और वर्षों से प्रतीक्षित फैसला सामने आएगा। अदालत की आगामी कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

















