चरखी दादरी: सैर करने गए व्यक्ति को जिंदा जलाया

360
SHARE

चरखी दादरी।

सैर करने के लिए निकले एक व्यक्ति पर बाइक सवार तीन नकाबपोश ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। वहीं तीनों आरोपी फरार हो गए और पीड़ित ने कीचड़ में लोटकर अपनी आग बुझाई। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। गांव इमलोटा निवासी 65 वर्षीय कुलवंत सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह पड़ोसी युवक के साथ गांव सरूपगढ़ रोड पर सैर करने के लिए गया था। इस दौरान सामने से एक बाइक पर तीन नकाबपोश आए। वह गांव ठीठ का रास्ता पूछने लगे। इस दौरान पड़ोसी युवक सैर करते हुए आगे निकल गया। वहीं बाइक सवार एक ने फव्वारे से उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और दूसरे ने आग लगा दी। आग लगाते ही कुलवंत ने चिल्लाना शुरु किया तो पड़ोसी युवक भी डरकर भाग गया और बाइक सवार भी फरार हो गए। ऐसे में कीचड़ में लेटकर कुलवंत ने अपने कपड़ों में लगी आग को बुझाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal