चरखी दादरी: 1.13 लाख कैश-जेवर चोरी

56
SHARE

चरखी दादरी।

जिले के गांव छिल्लर में बीती रात छत के रास्ते में घर में घुसकर चोरों ने नकदी व गहने चोरी कर लिए। सुबह परिवार के सदस्य जब उठे तो उन्होंने सामान बिखरा हुआ मिला। जिसके बाद चोरी की आशंका के चलते घर का सामान संभाला तो नकदी व गहने चोरी मिले। सूचना मिलने पर डायल 112 व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव छिल्लर निवासी अनिल कुमार व उनका परिवार घर के चौक के कूलर लगाकर सो रहा था। उसी दौरान छत के रास्ते चोर घर में घूसे और कमरे का ताला तोड़कर वहां से करीब 1 लाख 13 हजार रुपये की नकदी, 4 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक चांदी की चेन, 12 चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। परिवार के सदस्यों को सुबह के समय जब चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ईआरवी टीम 0157 मौके पर पहुंची। बाद में झोझू कलां पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal