चरखी दादरी: खेतों में मिला VLDA का शव, लगाया जाम

526
SHARE

चरखी दादरी ।

गांव इमलोटा के खेतों में पशु चिकित्सक सहायक (VLDA) का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मुआयना किया और एफएसएल टीम द्वारा जांच करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। शव पर मारपीट से आयी चोटों के निशान मिले हैं।

वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए गांव के बस स्टैंड पर दादरी-दिल्ली रोड जाम कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि गांव इमलोटा निवासी 40 वर्षीय जयकिशन गांव के ही पशु अस्पताल में वीएलडीए के पद पर अनुबंध आधार पर कार्यरत था। बीती देर रात वह खाना खाकर घर से घूमने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने देर रात ही पुलिस को अवगत करवाया और सुबह गांव के बाहर खेतों के रास्तें में जयकिशन का शव पड़ा मिला। सूचना पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहीं ग्रामीणों ने दादरी-दिल्ली रोड जाम कर रोष जताया।

मृतक के भाई मोहित ने बताया कि उसके भाई जयकिशन की पिटाई करने के बाद हत्या की है और शव को खेतों के रास्ते में फेंक दिया गया। पुलिस को अवगत कराने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पुलिस जांच अधिकारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं, कैसे लगे यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal