रेवाड़ी : दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर रेवाड़ी के बनीपुर चौक के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खतरनाक केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। आग की चपेट में पीछे चल रही कार आ गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। बनीपुर चौक के पास चालक का संतुलन बिगड़ने से टैंकर पलट गया। पलटते ही उसमें रिसाव हुआ और आग भड़क उठी। आग इतनी भयानक थी कि उसने तुरंत पीछे चल रही कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार सवार चार लोग उत्तर प्रदेश से खाटू श्याम जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र एनएच-48 पर यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह रोक दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक की लापरवाही या फिर वाहन में तकनीकी खराबी मानी जा रही है। मृतकों की पहचान और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।