हरियाणा में छठ पर्व की धूम: पंचकूला में CM सैनी ने सूर्य को दिया अर्घ्य, बोले– पूर्वांचल के लोगों का अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान

SHARE

जींद : हरियाणा में छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार शाम को व्रत रखने वाली महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. हरियाणा में लगभग सभी जिलों में नदियों और नहरों के किनारे लोग इस खास पर्व के लिए जमा हुए थे. पंचकूला में राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव हुआ जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए.

“छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु” : पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छठ मैया की पूजा-अर्चना की और घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं कामना करता हूं कि छठी मैया सदैव आपकी झोली खुशियों से भरकर रखें. पूर्वांचल के लोगों ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है. छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु है. ये पर्व देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ने का काम करता है. व्रत रखने वाली माताओं और बहनों को हाथ जोड़कर नमन करता हूं. छठ पूजा के लिए पंचकूला, करनाल में घाट का निर्माण किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक और घाट का निर्माण करनाल में किया जा रहा है. वहीं पानीपत और सोनीपत में भी भव्य घाट का निर्माण किया गया. कैथल में भी जल्द एक घाट बनेगा.

“गलत रास्ते से विदेश ना जाएं” : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका द्वारा हरियाणा के युवाओं को डिपोर्ट करने के मामले पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने युवाओं को गलत रास्ते से बाहर भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी एक्ट की जानकारी दी. उन्होंने युवाओं से गलत रास्ते से विदेश न जाने की अपील भी की.

एसआईआर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी के वोट चोरी और संविधान को खतरा बताने वाले के आरोपों पर कहा कि उनके इन मुद्दों को हवा निकल गई है. उन्होंने राहुल गांधी के साथ साथ इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. कहा कि बिहार में आरजेडी सरकार के समय कुशासन था और विकास की जगह विनाश हुआ. सीएम ने कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनने जा रही है.

“11 वर्ष में 778 करोड़ रुपये खर्च”: मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रदेश सरकार ने सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं. हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये खर्च किए गए. निर्माण श्रमिकों की कार्यस्थल पर दुर्घटना होने पर श्रमिक हितैषी मुआवजा नीति भी हरियाणा में चलाई गई है.

“एकता और श्रद्धा का संदेश” : वहीं करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि ” छठ का महापर्व लोक आस्था और सूर्य उपासना का प्रतीक है, जो समाज में एकता और श्रद्धा का संदेश देता है. इससे समाज में भाईचारा और सकारात्मकता का वातावरण बनता है. छठ पर्व पर प्रदेश और देशवासियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी.”

“सही रास्ते से जाएं विदेश” : अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर मनोहर लाल ने कहा कि “मैंने पहले भी कहा था कि विदेश जाने का गलत तरीका उचित नहीं है. रोजगार के लिए जाना ठीक है, पर लीगल तरीके से ही जाना चाहिए.”

रेवाड़ी में छठ : वहीं रेवाड़ी, बावल और धारूहेड़ा में पिछले कई वर्षों से रह रहे पूर्वांचल मूल के हजारों परिवार पिछले दो दिन से छठ महापर्व के आयोजन में लगे हुए हैं. चार दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन सोमवार को व्रत रखने वाले पूर्वांचल वासियों ने आयोजन स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान किए और सूर्य देव की उपासना की. सोमवार को दोपहर बाद व्रतियों का आयोजन स्थलों पर पहुंचना शुरू हो गया था. व्रती अपने साथ पूजा सामग्री लेकर अस्थाई घाटों पर पहुंची. शाम होते-होते सभी व्रतियों ने कृत्रिम घाटों में खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना करके अस्त होते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

जींद में छठ : जींद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवासियों द्वारा छठ पर्व का त्योहार सोमवार को श्रद्धा से मनाया गया. शहर के मध्य स्थित हांसी ब्रांच नहर, रानी तालाब पर व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने पूजा की और फिर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था. स्वयं सिटी थाना प्रभारी मनीष ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. परिजनों के साथ आई रूपा झा ने कहा कि छठ पूजा में छठी मइया की पूजा करते हैं और जो भी इच्छा होती है वो माता पूरी करती हैं. सुरूची ने कहा कि छठ पूजा के घाट पर आने से पहले कई व्यंजन तैयार करते हैं. जब घाट पर आते हैं तो सूर्य देवता की पूजा करते हैं. इससे घर में सुख-शांति आती है. वहीं सोनम ने कहा कि छठ पूजा श्रद्धा का त्योहार है. इस त्योहार को मनाने और पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. 36 घंटे तक निर्जला व्रत करते हैं. ये व्रत बहुत कठिन है. जब पूजा पूरी होती है तो श्रद्धालु की हर मनोकामना पूर्ण होती है.

चंडीगढ़ में छठ : वहीं चंडीगढ़ में भी छठ पूजा सोमवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. सेक्टर 42 के लेक पर प्रशासन ने तमाम इंतजाम कर रखे थे. पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर्स के साथ राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू भी यहां मौजूद रहे. उन्होंने सभी को छठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि छठी मइया सभी पर अपनी कृपा बनाकर रखें.