मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 जून को भिवानी में

391
SHARE
भिवानी।
डीसी नरेश नरवाल व पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 21 जून को भिवानी में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय बीट्स इंटरनैशनल स्कूल जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिïगत स्कूल का गहनता से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
डीसी नरवाल ने बीट्स इंटरनैशनल स्कूल के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंधन, गर्मी के चलते पेयजल, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरीकेटिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी, मीडिया के बैठने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
डीसी नरेश नरवाल ने मुख्यमंत्री के दौरा स्थल का जायजा लेने से पहले सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक में तैयारी को लेकर जरूरी निर्देश दे दिए थे। बैठक में उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का बिट्स ईन्टर नेशनल स्कूल भिवानी में 21 जून को जिला में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना और ई-क्षतिपूर्ति के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनको जिम्मेवारी सौंप दी गई है।
इस दौरान एडीसी हर्षित कुमार, नगराधीश विपिन कुमार, उपमंडलाधीश हरबीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, डीआईओ अमित लांबा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal