ग्रीवेंस कमेटी मीटिंग में मुख्यमंत्री का एक्शन क्लर्क सस्पेंड

574
SHARE

फरीदाबाद।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद ग्रीवेंस कमेटी में शिकायतों को सुनते हुए कड़ा एक्शन लिया। सीएम ने DRCS यशपाल और क्लर्क जसबीर को संस्पेंड कर दिया। पिछली ग्रीवेंस कमेटी की रिपोर्ट पर तय समय पर उचित कार्रवाई ना करने पर सीएम ने यह कार्रवाई की। इसके अलावा सीएम ने मीटिंग में अवैध तरीकें से टॉवर लगाने पर मुख्यमंत्री ने बड़ा एक्शन लिया। उन्होंने अवैध तरीके से टॉवर लगाने पर कंपनी और मकान मालिक पर FIR के आदेश जारी किए। 24 घंटे में विभाग को अवैध टॉवर हटाने का निर्देश भी सीएम ने दिया।

दिल्ली से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर फरीदाबाद पहुंचे हैं। मीटिंग में उनके सामने 13 शिकायतें रखी गईं। सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर तीन बेटियों के पिता रंजीत कुमार को 1 लाख रुपए का चेक सौंपा। शनिवार को सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रंजीत कुमार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। रंजीत ने अपनी शारीरिक परिस्थितियां बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी।

सीएम ने मीटिंग में सराय ख्वाजा में शॉपिंग सेंटर के लिए 2001 में प्लान 1.66 एकड़ जगह पर स्कूल बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने HSVP द्वारा 2001 में बनाई गई शॉपिंग सेंटर की योजना पर शॉपिंग सेंटर के बजाय दो स्कूल (महिला, पुरुष) की योजना बनाने के निर्देश दिए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal