मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य सुरक्षा की टीम ने दूध डेयरियों पर मारा छापा

156
SHARE

भिवानी।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रही दूध डेयरियों पर छापा मारा। इस दौरान वहां से दूध के सैंपल लिए गए। वहीं, एक दूध की गाड़ी का भी टीम ने सैंपल भरा और उसे सील कर जांच के लिए लैब भेजा। दूध डेयरियों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग को कई जगह मिलावटखोरी की शिकायतें मिल रही थीं।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार के सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, भिवानी गुप्तचर विभाग के प्रमुख सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. हर्ष कुमारी ने शहर के भारत नगर कॉलोनी, हनुमान गेट और दिनोद रोड के लाजपत नगर कॉलोनी में दूध डेयरियों पर छापा मारा। इस दौरान वहां से दूध के सैंपल लेकर सील किए गए। इन सील किए गए सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। वहीं टीम ने मौके पर दूध के रखरखाव से संबंधित मापदंड भी जांचे। इसी दौरान गांव दिनोद से आई एक दूध की गाड़ी से भी टीम ने दूध के सैंपल लेकर सील किए। इन्हें भी जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि विभाग के समक्ष मिलावटखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, इसी को लेकर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अगर जांच के दौरान लैब से सैंपल की रिपोर्ट फेल आती है तो संबंधित दूध डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम में गुप्तचर विभाग के धर्मेंद्र, संजय व उमेद सिंह मौजूद रहे।

चार सैंपल लिए
दूध की तीन डेयरियों व एक गाड़ी से दूध के कुल चार सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई कराई जाएगी।
-डॉ. हर्ष कुमारी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिवानी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal