स्लम बस्तियों के बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने चाहिए: धर्मबीर सिंह

69
SHARE

भिवानी।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रतिभा कहीं भी हो सकती है। हमें स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब घरों के बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने चाहिए। इसके लिए बाल कल्याण परिषद और संबंधित विभागों को एक योजना तैयार करनी चाहिए।
सांसद धर्मबीर सिंह शुक्रवार को स्थानीय बाल भवन परिसर में तीन दिवसीय जोनल बाल महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर प्रतियोगिताओं में अधिकांश तौर पर निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे भाग लेते हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो स्कूल नहीं जाते परंतु उनमें बहुत प्रतिभा होती है। ऐसे बच्चे स्लम बस्तियों व झुग्गी झोपडिय़ों में मिलते हैं। सुविधाओं के अभाव में ये बच्चे आगे नहीं आ पाते। अगर इन बच्चों को सही अवसर प्रदान किए जाए तो ये भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह अपना नाम कमा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद, रैडक्रॉस के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों को चाहिए कि वे स्लम बस्तियों व झुग्गी झोपडिय़ों में जाकर ऐसे बच्चों को तलाशने की योजना बनाकर काम करें। उन्होंने प्रस्तुति देने वाले बच्चों का होसला अफजाई किया और कहा कि बचपन से ही सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति के माध्यम से बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर अपनी पहचान बना सकते हैं। सांसद ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश ने सांसद का स्वागत किया और जोनल बाल महोत्सव के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद भिवानी के अध्यक्ष नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जोनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में पांच जिलों से 1050 बाल कलाकार भाग ले रहे हैं। जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतू भेजा जाएगा। शुक्रवार को दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी, एकल गायन और क्लासिकल डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अंतिम दिन 30 अक्टूबर को देश भक्ति समूह गायन, वन एक्ट प्ले प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
निर्णायक मंडली में सुरेन्द्र शर्मा, अमीना बाई, डॉ. सोनिया, रिंकू अग्रवाल, कविता, इंदु गुलिया, विजय, रामचंद्र विपिन शामिल रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन सुदेश व सूबे भोरिया ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति, अक्षमा शर्मा, मोहन, संदीप, नरेंद्र, प्रदीप, वीरा, नीलम, गीता, मीनू शिवानी, नीतू, विजय आदि मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal